हिंदी क्विज UplakshyaPosted on August 17, 2022 हिंदी No Comments 0% 0 votes, 0 avg 2 Created on July 30, 2022 हिंदी - 1 Fill the details.... & Start Quiz NameEmailPhone Number 1 / 30 1) ‘साधु’ का बहुवचन कौन है? a) साधुओं b) साधो c) साधूओं d) साधु 2 / 30 2) ‘एकाकी’ का स्त्रीलिंग क्या है? a) एकाकिनी b) एकाक c) एक d) एकाकीनि 3 / 30 3) ‘कबूतर’ का स्त्रीलिंग कौन है? a) कबूतरी b) कबूतर c) मादा कबूतर d) कोई नहीं 4 / 30 4) उपमा अलंकार में कुल कितने तत्व होते हैं? a) पांच b) आठ c) चार d) छह 5 / 30 5) अलंकार शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है:- a) वर्ण b) वस्त्र c) आभूषण d) विशिष्ट 6 / 30 6) ‘अ’ से ‘एँ’ कब बनता है? a) कोई नहीं b) आकारांत c) अकारांत d) ईकारांत 7 / 30 7) इनमें से कौन सा शब्द विषम है? a) कोई नहीं b) छुटकी c) रीति d) नदि 8 / 30 8) ‘तूने’ का बहुवचन शब्द कौन सा है? a) तुम b) तू c) तुमने d) कोई नहीं 9 / 30 9) ‘वे’ का एकवचन क्या होगा? a) वे b) 1 व 2 c) वह d) वो 10 / 30 10) अलंकारों के मुख्य भेद कितने हैं? a) दो b) छह c) दस d) पांच 11 / 30 11) ‘मादा कौआ’ का पुलिंग क्या होगा? a) नर कौआ b) कोई नहीं c) कौआ d) कौवा 12 / 30 12) ‘शब्द’ की जाति कहलाती है? a) कोई नहीं b) संज्ञा c) जातिवाचक d) कर्ता 13 / 30 13) जहां स्वरूप और क्रम में अनेक व्यंजनों की आवृत्ति एक बार हो तो वहां कौन सा अलंकार होता है? a) वृत्यानुप्रास b) लाटानुप्रास c) छेकानुप्रास d) शब्दानुप्रास 14 / 30 14) ‘ऋ’ में कौन सा लिंग है? a) कोई नहीं b) पुलिंग c) 1 व 2 d) स्त्रीलिंग 15 / 30 15) ‘पड़ोसी’ का स्त्रीलिंग क्या होगा? a) बगल b) पड़ोस c) पड़ोसन d) कोई नहीं 16 / 30 16) ‘अश्रु’ में कौन सा वचन है? a) 1 व 2 b) एकवचन c) कोई नहीं d) बहुवचन 17 / 30 17) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए। झुके कूल सों जल परसन हित मनहुं सुहाये।। इस कविता की दूसरी पंक्ति में कौन सा अलंकार है? a) रूपक b) अनुप्रास c) यमक d) उत्प्रेक्षा 18 / 30 18) जहां उपमेय और उपमान की संभावना प्रकट की जाए, वहां कौन सा अलंकार होता है? a) उत्प्रेक्षा b) रूपक c) अन्योक्ति d) उपमा 19 / 30 19) जहां किसी का वर्णन बढ़ा चढ़ाकर करने से उसकी सीमा अथवा मर्यादा का उल्लंघन हो जाए वहां कौन सा अलंकार होता है? a) अन्योक्ति b) अत्युक्ति c) आसक्ति d) अतिशयोक्ति 20 / 30 20) इनमें से कौन सा शब्द विषम है? a) धातु b) कोई नहीं c) पत्ती d) लिपि 21 / 30 21) ‘आ’ से ‘ऐ’ बनता है? a) आकारांत b) कोई नहीं c) एकारांत d) अकारांत 22 / 30 22) ‘सरसों’ में कौन सा वचन है? a) बहुवचन b) कोई नहीं c) 1 व 2 d) एकवचन 23 / 30 23) ‘मियां’ का स्त्रीलिंग क्या होगा? a) पत्नी b) बीबी c) सभी सही है d) बेगम 24 / 30 24) ”काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मों को अलंकार कहते हैं।” इस उक्ति में प्रयुक्त धर्म शब्द का अर्थ क्या है? a) सत्कर्म b) गुण c) कर्तव्य d) मजहब 25 / 30 25) ‘चर्चा’ में कौन सा वचन है? a) एकवचन b) बहुवचन c) 1 व 2 d) कोई नहीं 26 / 30 26) इस वचन में कौन सा विषम शब्द है? a) गुड़िया b) डलिया c) तिथि d) 1 व 3 27 / 30 27) ‘जू’ का बहुवचन शब्द कौन सा है? a) जूएँ b) जुऐं c) जू d) जुएँ 28 / 30 28) चरण -कमल बंदौं हरिराई । इस काव्य पंक्ति में कौन -सा अलंकार है? a) श्लेष b) रूपक c) उपमा d) उत्प्रेक्षा 29 / 30 29) ‘कमल’ का स्त्रीलिंग क्या है? a) कुमलनी b) कोई नहीं c) कोमलंगी d) कमलिनी 30 / 30 30) जहां अर्थ की भिन्नता के साथ वर्णों या शब्दों की आवृत्ति होती है वहां कौन सा अलंकार होता है? a) यमक b) रूपक c) उपमा d) श्लेष Your score isThe average score is 62% 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback